मेहसी से रिश्तेदार को लेकर आया था अस्पताल, सड़क दुर्घटना में गयी जान
मुजफ्फरपुर: मोतिहारी के मेहसी का रहनेवाला मिट्ठू रिश्ते में लगनेवाले साले को इलाज के लिए लेकर मुजफ्फरपुर आया था, लेकिन यहां भिखनपुर गांव के पास हुये सड़क हादसे में उसकी मौत हो गयी. मिट्ठू साले व उसकी मां को बाइक से लेकर इलाज के लिए आया था. घटना में मिट्ठू का साला व उसका बेटा […]
मुजफ्फरपुर: मोतिहारी के मेहसी का रहनेवाला मिट्ठू रिश्ते में लगनेवाले साले को इलाज के लिए लेकर मुजफ्फरपुर आया था, लेकिन यहां भिखनपुर गांव के पास हुये सड़क हादसे में उसकी मौत हो गयी. मिट्ठू साले व उसकी मां को बाइक से लेकर इलाज के लिए आया था. घटना में मिट्ठू का साला व उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच लाया गया, जहां मिट्ठू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल महिला व उसके पुत्र को प्राथमिक उपचार कर पटना रेफर कर दिया गया. मिट्ठू के साला के पुत्र की तबीयत खराब थी. स्थानीय अस्पताल में इलाज कराये जाने के बावजूद उसके ठीक नहीं होने पर परिजनों ने मुजफ्फरपुर के निजी चिकित्सक से इलाज कराने का निर्णय लिया.
घर में पुरुष सदस्य के नहीं होने पर मिट्ठू सरहज के साथ उसके बीमार पुत्र को अपनी बाइक से लेकर जूरन छपरा जा रहा था. ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के फोर लेन सड़क से सदातपुर से बाइपास होकर आ रहा था. भिखनपुर के पास सामने से आ रही एक पिकअप ने उसे ठोकर मार दिया.