शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो घर खाक
फोटो ::: दीपक फोट- नकदी व जेवर सहित करीब तीन लाख की संपत्ति का नुकसान संवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर थाना क्षेत्र के भिखनपुर गांव में सोमवार की सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण दो घर जल कर खाक हो गये. इसमें नकदी सहित करीब तीन लाख की संपत्ति के नुकसान होने का […]
फोटो ::: दीपक फोट- नकदी व जेवर सहित करीब तीन लाख की संपत्ति का नुकसान संवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर थाना क्षेत्र के भिखनपुर गांव में सोमवार की सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण दो घर जल कर खाक हो गये. इसमें नकदी सहित करीब तीन लाख की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. आग पर काबू दमकल के आने पर पायी गयी. अग्नि पीडि़तों में दुर्गा सहनी और दिलीप सहनी का नाम शामिल है. सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. बताया जाता है कि सुबह छह बजे दुर्गा सहनी के घर में बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. उसके बगल में स्थित भाई दिलीप सहनी के घर में लपट फैल गयी. कुछ ही देर में दोनों घर जल कर राख हो गये. दोनों भाइयों के घर से कुछ भी नहीं निकल पाया. बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण कोई पड़ोसी उसे बुझाने के लिए आगे बढ़ने की जहमत नहीं जुटा पा रहे थे. दुर्गा सहनी ने बताया कि इंदिरा आवास बनाने के लिए 50 हजार रुपये मिला था. घर में पहले से भी कुछ नकदी थे. जेवर व कपड़े थे. सब जल गये. वहीं मुखिया सुरेश पासवान ने कहा कि दोनों भाइयों के घर से कुछ भी नहीं निकल पाया है. आपदा प्रबंधन के तहत राहत राशि एवं सामग्री देने के लिए बीडीओ व सीओ से कहा गया है. घटना के बाद जले बिजली के तार को बदल कर बिजली ठीक कराने की दिशा में की जा रही पहल को अग्निपीडि़तों ने रोक दिया.