परीक्षा विभाग में जमा होगा बीएड का नामांकन फॉर्म
मुजफ्फरपुर.बीआरए बिहार विवि में सत्र 2015-17 के बीएड कोर्स में नामांकन के लिए फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. भरे गये आवेदन परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में जमा होगा. इसके लिए अभ्यर्थी को पहले विवि के आधिकारिक वेबसाइट (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटबीआरएबीयूडॉटनेट) से नामांकन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. बाद में उसे भर कर पंद्रह सौ […]
मुजफ्फरपुर.बीआरए बिहार विवि में सत्र 2015-17 के बीएड कोर्स में नामांकन के लिए फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. भरे गये आवेदन परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में जमा होगा. इसके लिए अभ्यर्थी को पहले विवि के आधिकारिक वेबसाइट (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटबीआरएबीयूडॉटनेट) से नामांकन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. बाद में उसे भर कर पंद्रह सौ रुपये शुल्क के साथ परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में जमा करना होगा. शुल्क बैंक ड्रॉफ्ट के रू प में लिये जायेंगे. अभ्यर्थी किसी बैंक से ड्राफ्ट बनवा सकते हैं, जो कुलसचिव, बीआरए बिहार विवि के नाम से देय होगा. फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 24 जून निर्धारित है. प्रवेश परीक्षा दो जुलाई को होगी. यह जानकारी कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय ने दी. गौरतलब है कि परीक्षा बोर्ड में तय कार्यक्रम के तहत फॉर्म छह जून से ही जमा होना था. लेकिन अपरिहार्य कारणों से यह शुरू नहीं हो सका. बीते दो दिनों से छात्र भरे हुए फॉर्म लेकर विवि में भटक रहे थे. इधर, बीएड कोर्स को ही लेकर मंगलवार को कुलपति डॉ पंडित पलांडे सभी 32 बीएड कॉलेजों के प्राचार्य के साथ बैठक करेंगे.