कांग्रेस के प्रति युवाओं का बढ़ रहा रुझान : विद्यानंद सिंह
फोटो :: दीपकमुजफ्फरपुर. तिलक मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को स्वर्गीय महेश प्रसाद सिन्हा की 114वीं जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विद्यानंद सिंह ने की. समारोह में वक्ताओं ने स्वर्गीय महेश बाबू के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की. समारोह में विकास कुमार के नेतृत्व में 234 युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण […]
फोटो :: दीपकमुजफ्फरपुर. तिलक मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को स्वर्गीय महेश प्रसाद सिन्हा की 114वीं जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विद्यानंद सिंह ने की. समारोह में वक्ताओं ने स्वर्गीय महेश बाबू के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की. समारोह में विकास कुमार के नेतृत्व में 234 युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. जिलाध्यक्ष ने उन सभी का फूल-मालाओं से स्वागत किया और कहा, युवाओं ने बीते लोकसभा चुनाव में काफी उम्मीदों के साथ भाजपा को वोट दिया था. लेकिन सरकार के एक साल पूरा होने के साथ ही उनका मोहभंग हो चुका है. एक बार फिर युवा कांग्रेस की ओर देख रहे हैं. मौके पर कौशल किशोर चौधरी, प्रमंडलीय प्रवक्ता संजय कुमार सिंह, राम बाबू सिंह, चौधरी राशिद हुसैन, प्रभात कुमार मुकुंद, अशोक झा, केदार सिंह पटेल, नवल किशोर शर्मा, मुमताज अहमद, राजू राम सहित अन्य लोग मौजूद थे.