मानदेय बढ़ने पर एंबुलेंस कर्मियों ने तोड़ी हड़ताल

पारा मेडिकल स्टाफ को अब रोज मिलेगा 301 व ड्राइवर को 247रोज चार घंटे अतिरिक्त काम करने के मानदेय माह में चार दिन की छुट्टी की मांग विचाराधीनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमानदेय वृद्धि की मांग माने जाने पर सोमवार को जिले में 102 एंबुलेंस के 71 कर्मियों ने हड़ताल तोड़ दी. सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 11:05 PM

पारा मेडिकल स्टाफ को अब रोज मिलेगा 301 व ड्राइवर को 247रोज चार घंटे अतिरिक्त काम करने के मानदेय माह में चार दिन की छुट्टी की मांग विचाराधीनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमानदेय वृद्धि की मांग माने जाने पर सोमवार को जिले में 102 एंबुलेंस के 71 कर्मियों ने हड़ताल तोड़ दी. सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण ने कर्मियों को बुला कर उनकी मांग माने जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि एंबुलेंस पर कार्यरत पारामेडिकल स्टाफ को रोज 273 के बजाय 301 व ड्राइवर को 225 के बजाय 247 रुपये का भुगतान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि एंबुलेंस कर्मियों की ओर से रोज चार घंटा अतिरिक्त काम कराये जाने का मानदेय व महीने में चार दिन छुट्टी की मांग को डीएम के समक्ष रखा जायेगा. डीएम के निर्देश पर इस पर फैसला होगा. सीएस की सहमति के बाद एंबुलेंस कर्मी मान गये. एबुलेंस कर्मी संघ के सचिव मो मुसलिम ने कहा कि सीएस की ओर से मानदेय वृद्धि की मांग मान लिये जाने पर हमलोगों ने हड़ताल तोड़ दी है. सभी एंबुलेंसकर्मी एंबुलेंस लेकर पीएचसी के लिए रवाना हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version