मिनरल व ठंडा के नाम पर लोग पी रहे दूषित पानी … बॉक्स के लिए…पानी जोड़
संवाददाता, मुजफ्फरपुरशादी-विवाह व अन्य समारोह में सस्ते दर पर लोग डिब्बा बंद मिनरल व ठंडा पानी की बुकिंग तो करा लेते हैं, लेकिन यह पानी पीने में जितना अच्छा लगता है. शरीर के लिए उतना ही खतरनाक है. मिनरल के नाम पर सारे नियम-कानून को ताक पर रख गैर लाइसेंसी तरीके से लोकल कंपनियां दूषित […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरशादी-विवाह व अन्य समारोह में सस्ते दर पर लोग डिब्बा बंद मिनरल व ठंडा पानी की बुकिंग तो करा लेते हैं, लेकिन यह पानी पीने में जितना अच्छा लगता है. शरीर के लिए उतना ही खतरनाक है. मिनरल के नाम पर सारे नियम-कानून को ताक पर रख गैर लाइसेंसी तरीके से लोकल कंपनियां दूषित पानी सप्लाइ कर रही है, लेकिन किसी भी प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी चिंता फिक्र नहीं है. खामियाजा लोग धड़ल्ले से मिनरल व ठंडा पानी समझ पीने के बाद बीमार पड़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मुताबिक तो डिब्बा बंद पानी में खतरनाक हद तक कीटनाशक रसायन तक मिले होते है. तय मात्रा से ज्यादा कोलीफॉर्म नाम की वैक्टरियां पायी जाती है. जिससे पानी पीने के बाद पेट में गैस बनने के साथ लोगों का जी मिचलाना, उल्टी-दस्त, पेट में दर्द जैसी बीमारियां होती है. इसका असर पानी पीने के 24 घंटे बाद तक होता है.