गरमी ने तोड़ा 20 साल का रिकॉर्ड, 42.9 पहुंचा दिन का पारा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरप्रचंड गरमी ने गुरुवार को अपने पुराने 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिन का पारा सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस पार कर गया है. मौसम विभाग के पास जो आंकड़े उपलब्ध है, उसमें अभी तक आठ जून को कभी इतनी गरमी नहीं पड़ी है. गरमी से लोगों का जीना हराम हो […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरप्रचंड गरमी ने गुरुवार को अपने पुराने 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिन का पारा सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस पार कर गया है. मौसम विभाग के पास जो आंकड़े उपलब्ध है, उसमें अभी तक आठ जून को कभी इतनी गरमी नहीं पड़ी है. गरमी से लोगों का जीना हराम हो चुका है. गरमी की हालत यह है कि दिन का पारा 42.9 डिग्री तक पहुंच गया है. हालांकि, लोगों के मोबाइल में 43 व 44 डिग्री सेल्सियस भी दिखा रहा था. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइ बी पांडेय ने बताया कि गरमी की स्थिति और खराब होगी. गरमी 44 तक पहुंच सकती है. तापमान सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया. सामान्य तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस है. दिन में आर्द्रता 26 प्रतिशत तक पहुंच गया है. ऐसे में मौसम काफी शुष्क रह रहा है. आगे अगर बारिश नहीं होती है तो धूप में गरमी और बढ़ेगी. गरमी बढ़ने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ी हुई है.