ट्रकों से नहीं उतारा गया माल
मुजफ्फरपुर: बिहार गुड्स ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन की हड़ताल शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रही. सिकंदरपुर के एफसीआइ कैंपस में यूनियन के सदस्य धरना-प्रदर्शन पर बैठे रहे. धरने पर बैठे वक्ताओं ने कहा कि जब तक उप-श्रमायुक्त तिरहुत प्रमंडल के कार्यालय में त्रिपक्षीय समझौता तिथि को लागू नहीं किया जायेगा, हड़ताल जारी रहेगी. समझौते के […]
मुजफ्फरपुर: बिहार गुड्स ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन की हड़ताल शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रही. सिकंदरपुर के एफसीआइ कैंपस में यूनियन के सदस्य धरना-प्रदर्शन पर बैठे रहे. धरने पर बैठे वक्ताओं ने कहा कि जब तक उप-श्रमायुक्त तिरहुत प्रमंडल के कार्यालय में त्रिपक्षीय समझौता तिथि को लागू नहीं किया जायेगा, हड़ताल जारी रहेगी.
समझौते के तहत न्यूनतम मजदूरी का नियमित भुगतान, बोनस भुगतान, ईपीएफ, जीपीएफ सुविधाएं आदि पर सहमति बनी थी. यूनियन सचिव मनोज राय ने मजदूर नेताओं पर हुए झूठे मुकदमों को वापस लेने की मांग की. हड़ताल के कारण एफसीआइ में बाहर से आये करीब दो सौ ट्रक का माल गोदाम में नहीं पहुंच पाया.
धरना को संबोधित करने वालों में महासचिव अनंत शर्मा, सचिव मनोज राय, दयानंद कापर, महेंद्र कापर, हरी महतो, रामदेव कापर, सरोज मंडल, रामस्वरूप राय, सुजीत राम, उमेश मंडल आदि शामिल थे.