बालूघाट की सुधा को इलाज के लिए लाया गया था एसकेएमसीएचमुजफ्फपुर : बालूघाट निवासी सपन की कुमार की 28 वर्षीय पत्नी सुधा गुप्ता की सोमवार की देर रात एसकेएमसीएच में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. श्री सपन पत्नी को बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे. डॉक्टर ने चेकअप कर पुरजे पर स्लाइन के लिए लिखा. पारामेडिकल स्टाफ जब सुधा को स्लाइन चढ़ाने के लिए गये तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सपन ने कहा कि सुधा का अचानक ब्लड प्रेशर लो हो गया था, जिसकी वजह से वह बेहोश हो गयी थी. फिर हमलोग उसे लेकर यहां आये.
बालूघाट निवासी महिला की संदेहास्पद मौत
बालूघाट की सुधा को इलाज के लिए लाया गया था एसकेएमसीएचमुजफ्फपुर : बालूघाट निवासी सपन की कुमार की 28 वर्षीय पत्नी सुधा गुप्ता की सोमवार की देर रात एसकेएमसीएच में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. श्री सपन पत्नी को बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे. डॉक्टर ने चेकअप कर पुरजे पर स्लाइन […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है