बहाली के निर्णय पर सवाल

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में विकास अधिकारी (डीओ) के पद को लेकर विवाद जारी है. डॉ विपिन कुमार राय को इस पद से हटाने व बाद में कोर्ट के आदेश पर पुन: उन्हें इस पद पर बहाल करने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि विवि प्रशासन अब नये डीओ की नियुक्ति की प्रक्रिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2013 8:35 AM

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में विकास अधिकारी (डीओ) के पद को लेकर विवाद जारी है. डॉ विपिन कुमार राय को इस पद से हटाने व बाद में कोर्ट के आदेश पर पुन: उन्हें इस पद पर बहाल करने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि विवि प्रशासन अब नये डीओ की नियुक्ति की प्रक्रिया को लेकर मुश्किलों में फंस गया है. डॉ की शिकायत पर राजभवन ने कुलपति डॉ रवि वर्मा से रिपोर्ट तलब किया है. उन्हें यह रिपोर्ट हर हाल में पांच अक्टूबर तक राज्यपाल सचिवालय को उपलब्ध करा देना है.

डॉ विपिन कुमार राय को दुबारा विकास अधिकारी के पद पर बहाल किये जाने के चंद दिनों बाद ही विवि प्रशासन ने न्यायालय के आदेश पर नये डीओ की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला. इस पद के लिए कुल नौ लोगों ने आवेदन दिया, पर इंटरव्यू में महज छह लोग शामिल हुए.

विवि की ओर से गठित चयन समिति ने इंटरव्यू व शिक्षकों के शैक्षणिक कैरियर के आधार पर तीन नामों का पैनल राजभवन भेजा. इसमें एक नाम विकास अधिकारी डॉ विपिन कुमार राय का भी था. पर डॉ राय ने चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए राजभवन से शिकायत दर्ज करायी. उनका आरोप था कि कुलपति ने मनमाने ढंग से चयन समिति का गठन किया. इसके अलावा उन्हें इस पद से हटाये जाने का मामला हाइकोर्ट में लंबित है.

Next Article

Exit mobile version