प्रोफेशनल पुलिसिंग जरूरी : एडीजी

मुजफ्फरपुर: वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विधान परिषद व विधानसभा चुनाव को लेकर एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार ने सोमवार को मुजफ्फरपुर जोन के पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने विधि व्यवस्था से लेकर नागरिक सुरक्षा पर विचार विमर्श किया. हाल में कुढ़नी थाना क्षेत्र के कमतौल स्थित गैमन इंडिया के प्लांट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 7:34 AM
मुजफ्फरपुर: वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विधान परिषद व विधानसभा चुनाव को लेकर एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार ने सोमवार को मुजफ्फरपुर जोन के पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने विधि व्यवस्था से लेकर नागरिक सुरक्षा पर विचार विमर्श किया. हाल में कुढ़नी थाना क्षेत्र के कमतौल स्थित गैमन इंडिया के प्लांट पर नक्सली हमले की भी समीक्षा की गयी. एडीजी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को प्रोफेशनल पुलिसिंग पर ध्यान देने का निर्देश दिया. इसके अलावा कई बिंदुओं पर पुलिस अधीक्षकों से जानकारी ली और दिशा-निर्देश दिये. इससे पूर्व एडीजी मुख्यालय को एसएसपी कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उनकी अगुआई आइजी पारस नाथ ने की.
एडीजी ने जोन के पुलिस अधीक्षकों से कहा कि अगले कुछ दिनों में विधान परिषद व विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसके मद्देनजर जिले में हो रहे नक्सली व माओवादी हमले को लेकर सतर्क रहने व नक्सली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है. इसके अलावा लंबित मामले, वारंट निर्गत व कुर्की पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. समीक्षा बैठक करीब दो घंटे तक चली. इसमें चुनाव में धांधली, आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए योजना बनायी गयी. सभी अधिकारियों को दिये गये टास्क का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी.
समीक्षा बैठक में एडीजी मुख्यालय के अलावा मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के आइजी पारस नाथ, बेतिया रेंज के डीआइजी गोपाल प्रसाद, सारण रेंज के अजीत कुमार राय, मुजफ्फरपुर के एएसपी रंजीत कुमार मिश्र, वैशाली एसपी चंद्रिका प्रसाद, सीतामढ़ी एसपी हरि प्रसाद सिंह, बेतिया एसपी सौरभ कुमार शाह, मोतिहारी एसपी सुनील कुमार, बगहा एसपी मो. सफिउल हक, एसपी शिवहर शिव कुमार झा, एसपी सारण सत्यवीर सिंह, एसपी सीवान विकास बर्मन, गोपालगंज एसपी अनिल कुमार सिंह, एएसपी मुख्यालय राजीव रंजन, प्रशिक्षु एएसपी विशाल शर्मा मुजफ्फरपुर नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह, डीएसपी पूर्वी मो. एम अहमद व डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version