श्मशान के पास कूड़ा फेंकने से रोका, बंधक बनाया

मुजफ्फरपुर: सिकंदरपुर श्मशान घाट के समीप फेंके गये कूड़े में भू-माफियाओं ने आग लगा . इससे जहरीला धुआं निकलने लगा, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. सरकारी जमीन पर झोपड़ी बना कर रह रहे लोग भागने लगे. कूड़ा-कचरा उठा निगम का ट्रैक्टर पहुंचा. ट्रैक्टर को देखते ही लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. लोगों ने ट्रैक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 7:36 AM
मुजफ्फरपुर: सिकंदरपुर श्मशान घाट के समीप फेंके गये कूड़े में भू-माफियाओं ने आग लगा . इससे जहरीला धुआं निकलने लगा, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. सरकारी जमीन पर झोपड़ी बना कर रह रहे लोग भागने लगे. कूड़ा-कचरा उठा निगम का ट्रैक्टर पहुंचा. ट्रैक्टर को देखते ही लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. लोगों ने ट्रैक्टर को रोककर मजदूरों को बंधक बना डंपिंग करने के मना कर दिया. करीब चार घंटे तक ट्रैक्टर व सफाई कर्मियों को बंधक बनाये रखा.

इसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर नगर प्रबंधक राजेश कुमार झा पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग कचरा में लगे आग को पहले बुझाने पर अड़ गये. तब नगर प्रबंधक ने नगर आयुक्त को स्थिति से अवगत कराते हुए अग्निशमन विभाग को फोन कर दमकल मंगाया. दोपहर तक दमकल की तीन गाड़ियां आग बुझाने में लगी थी. आग पर काबू पाने के बाद ट्रैक्टर पर लदे कूड़ा को लोगों ने डंप करने दिया. सिकंदरपुर श्मशान घाट के समीप कूड़ा डंपिंग करने से रोके जाने के कारण सोमवार को शहर की सफाई व्यवस्था भी ठप रही. निगम के सफाई कर्मी इसका बहाना बना ड्यूटी पर आने के साथ लौट गये. इसकी वजह से कई महत्वपूर्ण सड़कों का कूड़ा नहीं उठा और न ही यहां पर झाड़ लगी. इससे निगम के अधिकारी भी अनजान रहे.

असामाजिक व कुछ भू-माफिया है. जो बार-बार कचरा में आग लगा सरकारी जमीन को कब्जाने की कोशिश में लगे हैं. भू-माफियाओं का एक गुट है, जो चाहता है कि सिकंदरपुर श्मशान घाट के समीप अब कचरा डंप नहीं हो. आग पर दमकल की गाड़ियां बुला काबू पा लिया गया है. मंगलवार से पूर्व की तरह वहां कचरा डंप किया जायेगा.
राजेश कुमार झा, नगर प्रबंधक नगर निगम