भगवानपुर फीडर में घुसे लोग, बंद करा दी वसूली

मुजफ्फरपुर: बिजली को लेकर सोमवार को भगवानपुर स्थित फीडर पर भी हंगामा हुआ. मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण लिमिटेड के सभी काउंटर को बंद करा दिया. आक्रोश देख बिजली कंपनी कर्मियों ने अपना शटर बंद कर लिया. इसके बाद लोगों ने बाहर में जमकर प्रदर्शन किया. इस आंदोलन का नेतृत्व पताही के पंसस अखिलेश ठाकुर व लोजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 7:36 AM
मुजफ्फरपुर: बिजली को लेकर सोमवार को भगवानपुर स्थित फीडर पर भी हंगामा हुआ. मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण लिमिटेड के सभी काउंटर को बंद करा दिया. आक्रोश देख बिजली कंपनी कर्मियों ने अपना शटर बंद कर लिया. इसके बाद लोगों ने बाहर में जमकर प्रदर्शन किया.

इस आंदोलन का नेतृत्व पताही के पंसस अखिलेश ठाकुर व लोजपा नेता कुमोद पासवान ने किया. इनके साथ दो दर्जन से अधिक उपभोक्ता बिजली कार्यालय पहुंचे थे. लोगों का कहना था कि बिजली नहीं मिल रही है तो कंपनी बिल क्यों वसूलेगी? कंपनी को काउंटर खोलने व वसूली करने का कोई अधिकार नहीं है.

इनके साथ बीबीगंज, भगवानपुर, मधुबन, पताही के उपभोक्ता पहुंचे थे.

हंगामा कर रहे लोगों ने फीडर के अंदर घुस कर प्रदर्शन किया. लोगों का आक्रोश देख सभी कर्मी छिप गये. इसके बाद आक्रोशित उपभोक्ता बिजली कंपनी के माड़ीपुर स्थित बिजनेस हेड संजय कुमार के कार्यालय में पहुंचे. उन्होंने उपभोक्ताओं को ठीक से बिजली आपूर्ति का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version