जितना आवंटन, उतने ही कूपन मिले

मुजफ्फरपुर: जितना पीडीएस विक्रेता को आवंटन हो उसी के अनुरूप कूपन का वितरण उपभोक्ताओं के बीच किया जाये. ताकि राशन-किरासन वितरण में आसानी हो. चूंकि पीएचएच योजना के तहत 20 प्रतिशत आवंटन में कटौती की गई जो अभी तक नहीं मिली है. बीपीएल मदा के 2013 के खाद्यान्न का पैसा अब तक डीलरों को नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 7:19 AM
मुजफ्फरपुर: जितना पीडीएस विक्रेता को आवंटन हो उसी के अनुरूप कूपन का वितरण उपभोक्ताओं के बीच किया जाये. ताकि राशन-किरासन वितरण में आसानी हो. चूंकि पीएचएच योजना के तहत 20 प्रतिशत आवंटन में कटौती की गई जो अभी तक नहीं मिली है.

बीपीएल मदा के 2013 के खाद्यान्न का पैसा अब तक डीलरों को नहीं लौटाया गया और ना इसका समायोजन किया गया. उक्त बातें मंगलवार को फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव देवन रजक ने चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में आयोजित शहरी व मुशहरी क्षेत्र के डीलरों की बैठक में कही. बैठक में महासचिव ने राशि समायोजन के बारे में कहा कि निगम से इस संबंध में वार्ता हुई. तो निगम ने कहा कि इस संबंध में पटना सूचना भेजी जा चुकी है वहां से निर्देश मिलते ही समायोजन होगा.

बच्चों के इलाज में करें सहयोग
बैठक में डीएसओ हरि नारायण पासवान ने इंसेफलाइटिस बीमारी के लक्षण के बारे में बताया. साथ ही पीडीएस दुकानदारों से कहा कि वह मानवता के नाते बीमारी से ग्रस्त बच्चों को इलाज करवाने में मदद करे. साथ ही डीलरों से कहा कि मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है इसमें वह सहयोग करे. ताकि सभी मतदाताओं को इसका पूरा लाभ मिले. डीलरों ने आश्वासन दिया. एमओ संतोष कुमार ने डीलरों को इन कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नाम जुड़वाने, नाम सुधार करवाने, नाम हटवाने, दूसरे विधान सभा में नाम जुड़वाने के लिए कौन सा फॉर्म भरना है. अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरूण चौधरी व संचालन महानगर अध्यक्ष राम बाबू पटेल ने किया. बैठक में शशिनाथ ठाकुर, हीरा लाल यादव, सुबोध कुमार, सावित्री देवी, चंचला कुमारी, बसंत लाल, रामबाबू पासवान, राम पुकार साह, विनोद चौधरी, विनोद कुमार दास, मो सफी, मंतोषी कुमारी, मुकेश पासवान, नीतेश्वर सिंह, दिनेश प्रसाद सहित सैकड़ों डीलर थे.

Next Article

Exit mobile version