मुजफ्फरपुर: सीजन के अब तक के सबसे गरम दिन मंगलवार को दिन में बारह बजे कलमबाग चौक पर जाम लग गया. जाम ऐसा की गाड़ियां क्या, पैदल भी गुजरना मुश्किल हो रहा था. आसमान से गरमी रूपी आग बरस रही थी, तो नीचे जाम की वजह से लोग बिलबिला रहे थे. ये स्थिति लगभग दो घंटे तक बनी रही. बाद में स्थानीय लोगों ने ड्यूटी पर तैनात चौकीदार से लाठी लेकर खुद मोरचा संभाला, तो जाम खत्म हुा.
जाम का आलम यह था कि जो गाड़ियां जहां खड़ी थीं, वहीं की वहीं खड़ी रही. ड्यूटी पर तैनात चौकीदार दुकान किनारे छाये में सुस्ता रहा था. जाम में एक ग्रामीण थाने की गाड़ी भी जाम में फंसी थी. उसमें सवार पुलिसवाले उतरे नहीं.
जाम से कलमबाग चौक से एलएस कॉलेज, मोतीझील पुल, अघोरिया बाजार तक लंबी वाहनों की कतार थी. आस पास के सभी सभी गलियां भी ऑटो के कारण जाम हो गई थी. तिलक मैदान में दोपहर में सड़क के दोनों किनारे वाहन खड़े होने के कारण जाम था. इसके अलावा सरैयागंज, पंकज मार्केट, छोटी सरैयागंज, अघोरिया चौक, स्टेशन रोड में जाम फंसता रहा.