शराब पीकर गये थे बरात, 47 बराती पहुंच गये हवालात

शराब पीकर गये थे बरात, 47 बराती पहुंच गये हवालात

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 1:10 AM

– उत्पाद विभाग की टीम ने जिला भर में चलाया विशेष अभियान-40 लोगों को शराब के नशे में और सात को शराब के साथ पकड़ा

मुजफ्फरपुर.

बारात में शामिल होने निकले बाराती हवालात पहुंच गये. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में उत्पाद विभाग की टीम ने दो बारात से शराब के नशे में कुल 40 बरातियों को पकड़ा है. शुक्रवार की रात यह कार्रवाई की गयी है. पकड़े गये आरोपितों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच में शराब पीने की पुष्टि हो गयी है. पकड़े गये सभी लोगों को शनिवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. उत्पाद निरीक्षक शिवेंद्र कुमार ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों से 40 बरातियों को पकड़ा गया है. वे पूरी तरह शराब के नशे में धुत्त थे. गाड़ी रोककर सड़क पर हंगामा कर रहे थे. वहीं सात लोगों के पास से शराब भी बरामद की गयी है. ये सप्लायर बताये गये हैं.

उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि शराब तस्करों और पीने वालों के खिलाफ लगातार सख्ती बरती जा रही है. अलग-अलग टीम बनाकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को भी टीम शराब धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चला रही थी. इसी दौरान सकरा के महमदा रैनी और फकुली समेत अन्य इलाकों में बरात में शामिल लोगों को नशे में हंगामा करते पकड़ा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version