गरमी के बावजूद ट्रेन में यात्रियों की संख्या बढ़ी, आय घटी
मुजफ्फरपुर. 43 डिग्री तापमान होने के बाद भी लोग ट्रेन से यात्रा करने वालों में कमी नहीं आयी है. रेलवे के यूटीएस काउंटर व आरक्षण काउंटर से जारी टिकट यह बता रहे हैं कि यात्री भीषण गरमी में भी यात्रा कर रहे हैं. पिछले साल 1 जून से यात्रियों ने बढ़ती गरमी को देखते हुए […]
मुजफ्फरपुर. 43 डिग्री तापमान होने के बाद भी लोग ट्रेन से यात्रा करने वालों में कमी नहीं आयी है. रेलवे के यूटीएस काउंटर व आरक्षण काउंटर से जारी टिकट यह बता रहे हैं कि यात्री भीषण गरमी में भी यात्रा कर रहे हैं. पिछले साल 1 जून से यात्रियों ने बढ़ती गरमी को देखते हुए यात्रा करना कम कर दिया था. लेकिन इस साल यात्रियों की संख्या बता रही है कि वे भीषण गरमी में भी यात्रा कर रहे हैं. रेलवे अधिकारियों की मानें तो समय से पहले गरमी छुट्टी हो जाने से लोग अपने बच्चों को लेकर सैर-सपाटे पर निकल रहे हैं. यात्रियों को अगर रिजर्वेशन नहीं मिल पा रहा है तो वे यूटीएस काउंटर से सामान्य टिकट लेकर अपनी यात्रा पूरी कर रहे हैं. हालांकि गरमी छुट्टी को देखते हुए रेलवे ने आधा दर्जन से अधिक समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. वर्ष 2014 में जहां 1 जून से यात्रियों की संख्या 15 से 16 हजार के आसपास होती थी, वहीं इस साल यात्रियों की संख्या 20 से 30 हजार तक पहुंच गयी है. रेलवे में वर्ष 2015 में यात्रियों की संख्या भले ही बढ़ गयी है. लेकिन आय में कमी आयी है. इस साल यात्री की संख्या बढ़ी, आय घटी तिथियात्रियों की संख्याकुल आय 5 जून 1520,42728,39,825 ङ्म5 जून 14 19,236 37,40,430 ङ्म6 जून 15 19,786 22,36,940ङ्म 6 जून 1418,367 29,03,690 ङ्म7 जून 15 22,04138,77,540 ङ्म7 जून 14 17,025 23,60,030 ङ्म 8 जून 1530,192 55,95,015 ङ्म8 जून 1416,547 36,67,720 ङ्म