नारायणपुर अनंत मालगोदाम के व्यवसायी एकजुट हुए

मुजफ्फरपुर. नारायणपुर अंनत मालगोदाम व्यवसायी संघ व मजदूरों की हड़ताल अभी और लंबी खिंचेगी. 4 मई से चल रहे हड़ताल में अब सीमेंट व्यवसायी भी उनके समर्थन में आ गये हैं. सीमेंट व्यवसायी के हड़ताल में शामिल होने से नारायणपुर अनंत मालगोदाम पर एक भी रैक नहीं आ रहा है. मालगोदाम में ताला सा लग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 1:04 PM

मुजफ्फरपुर. नारायणपुर अंनत मालगोदाम व्यवसायी संघ व मजदूरों की हड़ताल अभी और लंबी खिंचेगी. 4 मई से चल रहे हड़ताल में अब सीमेंट व्यवसायी भी उनके समर्थन में आ गये हैं. सीमेंट व्यवसायी के हड़ताल में शामिल होने से नारायणपुर अनंत मालगोदाम पर एक भी रैक नहीं आ रहा है. मालगोदाम में ताला सा लग गया है. एक भी रैक के नहीं आने से रेलवे की बेचैनी बढ़ गयी है. व्यवसायी संघ की महाप्रबंधक से वार्ता हुई थी. लेकिन वार्ता असफल हो जाने के बाद व्यवसायी अब रेल राज्यमंत्री व रेल मंत्री से मिलने का मन बना रहे हैं. व्यवसायियों ने रेल राज्यमंत्री को पत्र लिखकर हड़ताल से अवगत करा दिया है. संघ के श्याम सुंदर भीमसेरिया कहते हैं कि महाप्रबंधक अगर सभी सुविधा उपलब्ध करा दें तो 24 घंटे काम किया जा सकता है. अगर नहीं तो वह 24 घंटे माल लोडिंग, अन लोडिंग के निर्णय को फिलहाल स्थगित कर दें. उन्होंने कहा कि हड़ताल को लेकर कोई भी बुकिंग नहीं की जा रही है. जहां प्रतिदिन तीन रैक माल गोदाम में आया करता था, हड़ताल के बान वह अभी वीरान पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version