महेंद्र मधूप को दी गयी श्रद्धांजलि

संवाददाता, मुजफ्फरपुर. जूरन छपरा में भारतीय दलित साहित्य अकादमी के तत्वावधान में मंगलवार को हुई शोक सभा में साहित्यकार महेंद्र मधूप को श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता अकादमी के प्रमंडलीय अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सत्येन ने किया. इस दौरान प्रधान महासचिव रामवृक्ष राम चकपुरी ने कहा कि महेंद्र मधूप एक सफल साहित्यकार रहे. उन्होंने कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 1:04 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर. जूरन छपरा में भारतीय दलित साहित्य अकादमी के तत्वावधान में मंगलवार को हुई शोक सभा में साहित्यकार महेंद्र मधूप को श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता अकादमी के प्रमंडलीय अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सत्येन ने किया. इस दौरान प्रधान महासचिव रामवृक्ष राम चकपुरी ने कहा कि महेंद्र मधूप एक सफल साहित्यकार रहे. उन्होंने कई पुस्तकें लिखीं जिसमें ‘मुट्ठी भर आग’ काफी लोकप्रिय हुई. उन्होंने अपने जीवन का अधिक समय साहित्य साधना में लगाया. अध्यक्षता कर रहे श्री सत्येन ने कहा कि मधूप जी जब तर्पन नामक समाचार पत्र का संपादन करते थे, तब मैं भी उनके साथ पत्रकारिता से जुड़ा था. बाद में वे एक सफल पत्रकार, कवि व साहित्यकार के रूप में उभर कर सामने आये. उनका नाम चिरस्मरणीय रहेगा. महेंद्र मधूप के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में डॉ केके सुमन, डॉ वीरेंद्र चौधरी, डॉ हरिनारायण ठाकुर, गणेश प्रसाद, अशर्फी पासवान, पूर्व अपर समाहर्ता रघुनंदन प्रसाद, राजेश राम, सुरेश राम भोला, डॉ शिव कुमार राम, अनूप पासवान, अशोक चौधरी, जयनंदन प्रसाद, अधिवक्ता नरेश कुमार, रघुनाथ बैठा, विंदेश्वरी प्रसाद ठाकुर, राकेश कुमार सहनी आदि प्रमुख हैं. उधर, साहित्यकार डॉ नर्मदेश्वर चौधरी, पंडित नागेंद्रनाथ ओझा, समाजसेवी योगेंद्र सिंह गंभीर आदि ने भी महेंद्र मधूप के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version