एसकेएमसीएच की 23 नर्सों में जगी आस
संवाददाता, मुजफ्फरपुर. नियुक्ति परीक्षा में फेल होने वाली नर्सों की उत्तर पुस्तिकाओं की विजिलेंस जांच की खबर से एसकेएमसीएच की उन 23 नर्सों में आशा की किरण जगी है जो असफल हो गयी थीं. बताया जाता है कि इस मुद्दे को लेकर असफल नर्सों का एक शिष्टमंडल जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मुख्यमंत्री […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुर. नियुक्ति परीक्षा में फेल होने वाली नर्सों की उत्तर पुस्तिकाओं की विजिलेंस जांच की खबर से एसकेएमसीएच की उन 23 नर्सों में आशा की किरण जगी है जो असफल हो गयी थीं. बताया जाता है कि इस मुद्दे को लेकर असफल नर्सों का एक शिष्टमंडल जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिला. शिष्टमंडल की अपील पर मुख्यमंत्री ने असफल नर्सों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच विजिलेंस से कराने के लिए प्रधान सचिव को निर्देश दिया. मुख्यमंत्री की इस पहल से एसकेएमसीएच की असफल नर्सों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उन लोगों को परीक्षा में फेल करा दिया गया था. इसके लिए कई बार धरना-प्रदर्शन भी किया गया था. उत्तर पुस्तिकाओं की पुन: जांच कराने की मांग की गयी थी. विजिलेंस जांच में मामला सामने आ जायेगा और हमलोग निश्चित रूप से उत्तीर्ण होंगे. नियमित नियुक्ति से वंचित नर्सों में पूनम कुमारी, मधुमाला कुमारी, मधुबाला कुमारी, नीलम कुमारी, संगीता कुमारी, सुधा कुमारी सहित कुल 23 का नाम शामिल है.