राजभवन कंपाइल :: चंपारण में खुले विवि की इकाई
मुजफ्फरपुर.छात्र समागम के जिलाध्यक्ष भारतेंदु सिंह ने राजभवन की टीम के समक्ष बीआरए बिहार विवि की इकाई चंपारण में खोलने की मांग की, ताकि बेतिया, मोतिहारी, नरकटियागंज, बगहा के छात्रों की समस्याओं का निपटारा वहीं किया जा सके. उन्होंने कहा, राज्य सरकार इसके लिए मंजूरी दे चुकी है. फैसला राजभवन व विवि प्रशासन को करना […]
मुजफ्फरपुर.छात्र समागम के जिलाध्यक्ष भारतेंदु सिंह ने राजभवन की टीम के समक्ष बीआरए बिहार विवि की इकाई चंपारण में खोलने की मांग की, ताकि बेतिया, मोतिहारी, नरकटियागंज, बगहा के छात्रों की समस्याओं का निपटारा वहीं किया जा सके. उन्होंने कहा, राज्य सरकार इसके लिए मंजूरी दे चुकी है. फैसला राजभवन व विवि प्रशासन को करना है. लेकिन इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. टीम ने इस मामले में विचार का आश्वासन दिया है.