बैठक स्थगित, छात्राओं ने किया विरोध

फोटो :: एमआइटी का लोगो- एमआइटी गर्ल्स हॉस्टल की फी कटौती पर होना था फैसलामुजफ्फरपुर. एमआइटी कॉलेज में मंगलवार को गर्ल्स हॉस्टल की फी कटौती को लेकर बैठक होनी थी. इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था. लेकिन बैठक के लिए सिर्फ दो सदस्य ही उपस्थित थे. कोरम पूरा नहीं होने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 1:04 PM

फोटो :: एमआइटी का लोगो- एमआइटी गर्ल्स हॉस्टल की फी कटौती पर होना था फैसलामुजफ्फरपुर. एमआइटी कॉलेज में मंगलवार को गर्ल्स हॉस्टल की फी कटौती को लेकर बैठक होनी थी. इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था. लेकिन बैठक के लिए सिर्फ दो सदस्य ही उपस्थित थे. कोरम पूरा नहीं होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया. इसको लेकर गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने एक बार फिर हंगामा किया. बैठक स्थगित होने की सूचना पर करीब एक दर्जन छात्राएं प्राचार्य कार्यालय के समक्ष पहुंची व विरोध प्रदर्शन करने लगी. उन लोगों ने प्राचार्य डॉ एके नथानी को भी घेरा व उनसे फी कटौती पर आज ही फैसला लेने का दबाव डाला. हालांकि प्राचार्य ने इससे इनकार कर दिया. उनका तर्क था कि गरमी की छुट्टी होने के कारण वे शिक्षकों पर कॉलेज आने के लिए दबाव नहीं डाल सकते. लेकिन छात्राएं नहीं मानी. आखिर में प्राचार्य ने इस मामले में बुधवार को फैसला लेने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version