किसानों के हक की लड़ाई लड़ती रही है कांग्रेस
मुजफ्फरपुर.किसान एवं खेत मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजय कुमार ठाकुर मंगलवार से जिले के विभिन्न गांवों का दौरा शुरू किया. इस दौरान वे किसानों से मिल कर उनकी समस्याओं से रू बरू होंगे. पहले दिन वे पताही, खरौना, रसुलपुर, मधुबनी व मैदापुर गांव का दौरा किया व किसानों से मिले. उन्होंने कहा, किसान बिजली व […]
मुजफ्फरपुर.किसान एवं खेत मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजय कुमार ठाकुर मंगलवार से जिले के विभिन्न गांवों का दौरा शुरू किया. इस दौरान वे किसानों से मिल कर उनकी समस्याओं से रू बरू होंगे. पहले दिन वे पताही, खरौना, रसुलपुर, मधुबनी व मैदापुर गांव का दौरा किया व किसानों से मिले. उन्होंने कहा, किसान बिजली व पानी की संकट से पहले से ही ग्रस्त हैं. बावजूद उनकी समस्याओं को नहीं सुना जा रहा है. कांग्रेस पूर्व से ही किसानों के हक के लिए लड़ाई लड़ती रही है. जरू रत पड़ी तो वह फिर इसके लिए सड़क पर उतरेगी.