भक्तों का मन मोहेंगी दुर्गा पूजा समितियां

समितियों ने शुरू की दुर्गा पूजा की तैयारी, पूजा को भव्य बनाने में जुटे सदस्य साथी परिषद व अघोरिया बाजार पूजा समिति पूजा को दे रहे नया स्वरूप मुजफ्फरपुर: आश्विन नवरात्र शुरू होने में करीब तीन सप्ताह शेष है, लेकिन शहर की दुर्गा पूजा समितियों ने तैयारी शुरू कर दी है. मां की पूजा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2013 3:09 AM

समितियों ने शुरू की दुर्गा पूजा की तैयारी, पूजा को भव्य बनाने में जुटे सदस्य

साथी परिषद व अघोरिया बाजार पूजा समिति पूजा को दे रहे नया स्वरूप

मुजफ्फरपुर: आश्विन नवरात्र शुरू होने में करीब तीन सप्ताह शेष है, लेकिन शहर की दुर्गा पूजा समितियों ने तैयारी शुरू कर दी है. मां की पूजा के लिए बजट बनाये जा चुके हैं. बैठक कर पूजन समारोह को कार्यरूप देने के लिए जिम्मेवारी दी जा रही है. कई पूजा समितियों ने नये सदस्यों को शामिल किया है. पंकज मार्केट स्थित साथी परिषद् पूजा की 40वीं वर्षगांठ को विशेष बनाने की तैयारी में है. खासकर मां दुर्गा की प्रतिमा सहित अन्य देवों की प्रतिमा भक्तों के लिए विशेष आकर्षण होगा. साथ ही हर वर्ष की तरह इस बार मां दुर्गा महिषासुर का वध करती दिखेंगी.

आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने कहा कि इस बार पूजा के लिए 7.5 लाख का बजट रखा गया है, जिसमें आकर्षक गेट सहित लाइट व साउंड का स्पेशल इफेक्ट भी शामिल होगा.

साथी परिषद सदस्यों ने की पूजा

साथी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मां दुर्गा को स्थापित करने वाले स्थल की पूजा की. मंत्रोच्चर के साथ उस स्थल की पूजा कर वहां पूजा की नींव डाली गयी. समिति के अध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने कहा कि हर वर्ष कलश स्थापना से पहले नींव डाली जाती है. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने बैठक कर पूजा की तैयारी कर ली है.

समिति से जुड़े 101 सदस्यों की सर्वसम्मति से कई निर्णय लिये गये हैं. हालांकि पूजा के बाहरी गेट पर अभी निर्णय नहीं हुआ है. जल्द ही बैठक कर इस पर निर्णय लिया जायेगा.

आपदा पर केंद्रित अघोरिया बाजार की पूजा

हर वर्ष की तरह इस बार अघोरिया बाजार पूजा समिति पूजा को विशेष बनाने की तैयारी में है. समिति ने इस बार उत्तराखंड में आयी आपदा को पूजा का थीम बनाया है. उसके लिए नक्शा बनाया जा रहा है. समिति के अध्यक्ष नंद किशोर प्रसाद ने कहा कि हमलोग जल्द ही बैठक कर इसे फाइनल करेंगे. उन्होंने कहा कि पूजा की अन्य तैयारियां शुरू हो गयी है. मूर्ति का निर्माण चल रहा है. जरूरत के सामान की खरीदारी की जा रही है. रोज शाम में बैठक कर पूजा समारोह का कार्यरूप देने के लिए विचार-विमर्श किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version