फोटो : दीपक – शिक्षा परियोजना में लगातार तीसरे दिन हड़ताल पर रहे कर्मचारी – शिक्षा पदाधिकारी के साथ जनप्रतिनिधियों के घेराव करने की बनायी जा रही योजना संवाददाता, मुजफ्फरपुर कर्मचारियों के हड़ताल के कारण लगातार तीसरे दिन गोशाला रोड स्थित बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय में कोई काम नहीं हुआ. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले बुधवार को कार्यालय के समक्ष अपनी मांगों को लेकर काफी संख्या में कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे परियोजना कर्मियों ने कहा कि मांगे पूरी होने तक अनिश्चतकालीन हड़ताल पर डटे रहेंगे. हड़ताल के तीसरे दिन जिला व प्रखंड कर्मियों के साथ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे. यूनियन के नेताओं ने बताया कि मांगों लेकर शिक्षा पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के घेराव करने की योजना बनायी जा रही है. ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर विभाग की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया तो परियोजना के कर्मचारी जनप्रतिनिधियों को घेरेंगें. संघ के नेता रमेश कुमार महतो के नेतृत्व में सभी कर्मियों ने परियोजना कार्यालय में खूब नारा लगाया. प्रदर्शन के दौरान शैलेंद्र कुमार, डॉ. मेनिका कुमारी, सुबोध कुमार, प्रभाकर, अशोक कुमार, संजय कुमार, अर्चना कुमारी, राजेश किरण, फैज अहमद फैज सहित काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
परियोजना में कामकाज ठप
फोटो : दीपक – शिक्षा परियोजना में लगातार तीसरे दिन हड़ताल पर रहे कर्मचारी – शिक्षा पदाधिकारी के साथ जनप्रतिनिधियों के घेराव करने की बनायी जा रही योजना संवाददाता, मुजफ्फरपुर कर्मचारियों के हड़ताल के कारण लगातार तीसरे दिन गोशाला रोड स्थित बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय में कोई काम नहीं हुआ. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् इंप्लाइज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement