स्कूलों की समय सारणी में बदलाव
मुजफ्फरपुर: प्राथमिक विद्यालय के स्कूलों के समय सारणी में बदलाव किया गया है. जिलाधिकारी अनुपम कुमार व जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा के साथ हुई वार्ता के बाद यह समय सारणी बदला गया है. सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ जियाउल होदा ने बताया कि हिंदी विद्यालय में वर्ग 1 से 5 तक के बच्चों को […]
मुजफ्फरपुर: प्राथमिक विद्यालय के स्कूलों के समय सारणी में बदलाव किया गया है. जिलाधिकारी अनुपम कुमार व जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा के साथ हुई वार्ता के बाद यह समय सारणी बदला गया है.
सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ जियाउल होदा ने बताया कि हिंदी विद्यालय में वर्ग 1 से 5 तक के बच्चों को सुबह सात बजे से 11 बजे तक ही पढ़ाई करानी है. यह समय सारणी सोमवार से शुक्रवार तक रहेगा. शनिवार को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक ही बच्चों को स्कूल में रखना है. वर्ग 6 से 8 के बच्चों को सुबह 7 बजे से 12 बजे तक ही पढ़ाई करायी जायेगी. यह समय सारणी सोमवार से शुक्रवार तक रहेगा. शनिवार को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक की क्लास होगी.
वहीं उर्दू विद्यालय में वर्ग 1 से 5 के बच्चों का सुबह 7 बजे से 11 बजे तक पठन पाठन होगा. यह समय सारणी शनिवार से बुधवार तक रहेगा. गुरुवार को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक ही स्कूल चलाने का निर्देश दिया गया है. जबकि वर्ग 6 से 8 तक के बच्चों को सुबह 7 से 12 बजे तक ही पढ़ाई करायी जायेगी. गुरुवार को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक स्कूल चलेगा. डीपीओ ने बताया कि इस दौरान स्कूल के शिक्षक स्कूल में एक बजे तक अपना कार्य करेंगे.