शहर के कई इलाकों में आज बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरलो टेंशन तार बदलने के लिए गुरुवार को शहर के कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी. परेशानी से बचने के लिए लोगों को जरू रत के अनुसार पानी स्टोर कर लेना चाहिए. मोबाइल व इनवर्टर भी चार्ज कर देना चाहिए. मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण लिमिटेड के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 11:04 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरलो टेंशन तार बदलने के लिए गुरुवार को शहर के कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी. परेशानी से बचने के लिए लोगों को जरू रत के अनुसार पानी स्टोर कर लेना चाहिए. मोबाइल व इनवर्टर भी चार्ज कर देना चाहिए. मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण लिमिटेड के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि एसकेएमसीएच 33 केवी फीडर से जुड़े जीरोमाइल 11 फीडर सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक शट डाउन रहेगा. इस क्षेत्र के उपभोक्ताओं को दो घंटे बिजली नहीं मिलेगी. शेरपुर, माई स्थान, वीनू नगर, मेवालाल चौक, रसूलपुर में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे शाम तक बिजली नहीं रहेगी. नारायणपुर मसजिद के पास सुबह के छह बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली नहीं रहेगी. प्रभात सिनेमा रोड, पुरानी बाजार, अंडी गोला में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी. इन स्थानों पर लो टेंशन केबल लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version