नाबालिग के अपहरण का केस
संवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर थाना के माधवपुर चंदवारा निवासी सोनी खातुन ने नाबालिग बहन के अपहरण का केस दर्ज कराया है. सीजेएम की अदालत में दर्ज केस में ग्रामीण मो याकूब, मो मुस्ताक, नसीमा खातुन, सगीरा खातुन समेत आठ को आरोपी बनाया है. इन सभी पर सात जनवरी 2015 को ही रोहुआ उच्च विद्यालय से अपहरण करने […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर थाना के माधवपुर चंदवारा निवासी सोनी खातुन ने नाबालिग बहन के अपहरण का केस दर्ज कराया है. सीजेएम की अदालत में दर्ज केस में ग्रामीण मो याकूब, मो मुस्ताक, नसीमा खातुन, सगीरा खातुन समेत आठ को आरोपी बनाया है. इन सभी पर सात जनवरी 2015 को ही रोहुआ उच्च विद्यालय से अपहरण करने का आरोप लगाया है. कोर्ट ने मामले की जांच के लिए न्यायिक दंडाधिकारी एमके पांडेय की अदालत में भेज दिया है.