संवाददाता, मुजफ्फरपुरविधान परिषद स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता को देखते हुए नगर निगम ने प्रशासनिक भवन के निर्माण को लेकर किसी भी तरह की प्रक्रिया शुरू करने से पहले चुनाव आयोग से एनओसी मांगा है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने बुधवार को पत्र लिख आयोग से प्रशासनिक भवन निर्माण की टेंडर से पहले अनुमति देने का आग्रह किया है. गौरतलब है कि कई सालों से प्रशासनिक भवन निर्माण की कवायद शुरू है. पिछले सप्ताह सरकार से राशि आवंटन होने के साथ इसकी मंजूरी मिली, लेकिन टेंडर से पहले आदर्श आचार संहिता लागू हो गया. इस कारण निगम अधिकारी ने टेंडर पर रोक लगाते हुए आयोग को पत्र लिख अनुमति मांगी है.
प्रशासनिक भवन निर्माण के लिए आयोग से मांगा एनओसी ...निगम जोड़
संवाददाता, मुजफ्फरपुरविधान परिषद स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता को देखते हुए नगर निगम ने प्रशासनिक भवन के निर्माण को लेकर किसी भी तरह की प्रक्रिया शुरू करने से पहले चुनाव आयोग से एनओसी मांगा है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने बुधवार को पत्र लिख आयोग से प्रशासनिक भवन निर्माण की टेंडर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है