टीइटी-एसटीइटी के प्रखंड प्रभारी नियुक्त
मुजफ्फरपुर. खुदीराम बोस स्टेडियम में बुधवार को टीइटी-एसटीइटी नियोजित शिक्षक संघ के बैनर तले बैठक हुई, जिसमें जिला इकाई के गठन के लिए निवर्तमान जिला प्रभारी मोहम्मद नाजीर हुसैन की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रखंड इकाई का गठन किया गया. जिसमें पारु में अनुज कुमार सिंह, इसी तरह सरैया […]
मुजफ्फरपुर. खुदीराम बोस स्टेडियम में बुधवार को टीइटी-एसटीइटी नियोजित शिक्षक संघ के बैनर तले बैठक हुई, जिसमें जिला इकाई के गठन के लिए निवर्तमान जिला प्रभारी मोहम्मद नाजीर हुसैन की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रखंड इकाई का गठन किया गया. जिसमें पारु में अनुज कुमार सिंह, इसी तरह सरैया में श्रीनाथ राम, मड़वन गौतम कुमार, मोतीपुर निशांत कुमार, कांटी मोहम्मद नौशाद, मुशहरी कार्तिकेय कुमार, कुढ़नी डा. जितेंद्र ठाकुर, सकरा राणा बख्तियार, मुरौल अरविंद कुमार, बंदरा जवाहर ठाकुर, बोचहां मनोज कुमार, गायघाट प्रवीण कुमार, कटरा मोहम्मद इन्सारुल हक, मीनापुर जयंति गुप्ता, औराई मोहम्मद नाजीर हुसैन, साहेबगंज मोहम्मद नाजीर हुसैन व नगर खेत्र में पंकज कुमार को प्रभारी नामित किया गया है.