लोगों को लुभा रहा डिजली लैंड मेला
विज्ञापन की खबरफोटो सिटी में हैअब 15 जून तक लोग ले सकेंगे मेले का लुत्फमुजफ्फरपुर : ओरियेंट क्लब में लगा डिजनीलैंड लोगों का मन मोह रहा है. लोगों की मांग पर मेले की तिथि बढ़ा कर 15 जून तक कर दी गयी है. मेले में थ्रीडी शो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. थ्री डी […]
विज्ञापन की खबरफोटो सिटी में हैअब 15 जून तक लोग ले सकेंगे मेले का लुत्फमुजफ्फरपुर : ओरियेंट क्लब में लगा डिजनीलैंड लोगों का मन मोह रहा है. लोगों की मांग पर मेले की तिथि बढ़ा कर 15 जून तक कर दी गयी है. मेले में थ्रीडी शो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. थ्री डी शो में 12 फुट का परदा लगा हुआ है. जिसके जरिये लोग शो का भरपूर आनंद ले रहे हैं. मेला के सचिव संतोष सरकार ने कहा कि मेले में 150 से 200 स्टॉल लगाये गये हैं. मेले में आने वाले लोग इसका भरपूर आनंद ले रहे हैं. मेले में हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट, ज्वेलरी, खिलौना, राजस्थानी कंगन, परिधान, आचार, मुंबई के फैंसी चप्पल, जूत, पर्स भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यहां कम बिजली की खपत से चलने वाला आटा चक्की की भी खूब खरीदारी हो रही है. मेले में तरह-तरह के झूले बच्चों को रास आ रहा है.