स्विप के तहत दुकानों पोस्टर चिपकाये दुकानदार

– जिला जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ की आमसभा- संपन्न लोगों को ना मिले राशन का कूपन संवाददाता, मुजफ्फरपुर मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर लेकर सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदार अपने दुकान पर मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर चिपकाये. साथ ही एइएस बीमारी से बचाव व इसकी रोकथाम में सभी दुकानदार सहयोग करे. उक्त बातें एडीएसओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 12:04 AM

– जिला जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ की आमसभा- संपन्न लोगों को ना मिले राशन का कूपन संवाददाता, मुजफ्फरपुर मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर लेकर सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदार अपने दुकान पर मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर चिपकाये. साथ ही एइएस बीमारी से बचाव व इसकी रोकथाम में सभी दुकानदार सहयोग करे. उक्त बातें एडीएसओ अभयकांत मिश्रा ने बुधवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में जिला जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ की आम सभा में कही. आम सभा में कूपन वितरण को लेकर संघ प्रतिनिधियों ने कहा कि पहले से ही खाद्य सुरक्षा के तहत 20 प्रतिशत कम अनाज का आवंटन हो रहा है. ऐसे में जब तक पूर्ण रूप से अनाज की आपूर्ति नहीं होती है तब तक सरकार कूपन वितरण ना करे. साथ ही साथ कहा कि खाद्य सुरक्षा के तहत हजारों संपन्न लोगों को राशन कार्ड दे दिया गया. ऐसे में कूपन वितरण के दौरान ऐसे परिवारों को चिह्नित कर इन्हें कूपन नहीं दिया जाये. वहीं संघ द्वारा सभी वार्ड पार्षदों की बैठक बुलाकर स्वघोषण पत्र भरने हेतु बैठक बुलाने की मांग एडीएसओ से की. इस पर एडीएसओ ने दुकानदारों को आश्वासन दिया. वहीं संघ सदस्यों को ब्लड कैंप लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरारी प्रसाद सिंह व सभा का संचालन संजय कुमार ने किया. मुख्य वक्ताओं में अरूण कुमार, गणेश सिंह, अजय सिंह, स्वयं प्रकाश अरूण, सुरेश सहनी, विमल कुमार राय, सुरेंद्र राम, पप्पू रजक, शत्रुजय कुमार सिंह, सुरेश सिंह, शेखर साह, मदन साह, जगन्नाथ चौधरी, राम सागर गुप्ता, मो मुशतफा सहित दर्जनों शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version