मॉनसून के आने से पूर्व बदला मौसम
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमॉनसून के आने से पूर्व मौसम बदला-बदला दिख रहा है. बुधवार से पुरवा हवा चलने लगी है. तापमान में भी काफी गिरावट है. बुधवार को गरमी भी कम रही. हालांकि पसीना गिरने में कोई कमी नहीं था. अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. जबकि मंगलवार को 43.1 डिग्री सेल्सियस था. न्यूनतम […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमॉनसून के आने से पूर्व मौसम बदला-बदला दिख रहा है. बुधवार से पुरवा हवा चलने लगी है. तापमान में भी काफी गिरावट है. बुधवार को गरमी भी कम रही. हालांकि पसीना गिरने में कोई कमी नहीं था. अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. जबकि मंगलवार को 43.1 डिग्री सेल्सियस था. न्यूनतम तापमान बुधवार को 29.1 डिग्री सेल्सियस था. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइ बी पांडेय ने बताया कि तराई क्षेत्रों में बारिश हुई है. पश्चिम चंपारण के कई हिस्सों में ओले भी पड़ने की सूचना है. मॉनसून करीब आ रहा है. इसका असर यहां के मौसम पर भी पड़ा है. तापमान में काफी गिरावट आयी है. आगे भी तापमान में कुछ सुधार हो सकता है.