बरतन व्यवसायी व मुखिया से मांगी लेवी
औराई. थाना क्षेत्र के सुंदरखौली निवासी बरतन व्यवसायी कौशल साह से नक्सलियों ने एक लाख रुपये लेवी की मांग की है. इस संबंध में व्यवसायी ने औराई थाना में शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी हो कि व्यवसायी का दुकान रामपुर चौक पर है. दूसरी ओर इसी क्षेत्र के एक मुखिया से लेवी की मांग की. […]
औराई. थाना क्षेत्र के सुंदरखौली निवासी बरतन व्यवसायी कौशल साह से नक्सलियों ने एक लाख रुपये लेवी की मांग की है. इस संबंध में व्यवसायी ने औराई थाना में शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी हो कि व्यवसायी का दुकान रामपुर चौक पर है. दूसरी ओर इसी क्षेत्र के एक मुखिया से लेवी की मांग की. लेकिन मुखिया तत्काल नक्सलियों के भय से चुपी साध लिये और शिकायत दर्ज नहीं कराये. बताया जाता है कि बरतन व्यवसायी से मंगलवार को भी नक्सलियों ने पचास हजार लेवी की मांग की. इस संबंध में मंगलवार को ही व्यवसायी ने थाना को जानकारी दी. लेकिन फिर बुधवार को नक्सलियों ने दो बार फोन कर लेवी की मांग की. लेवी पहुंचाने का स्थल पूछे जाने पर कभी अतरार तो कभी भरथुआ में पहुंचाने की बात नक्सली बताते रहे. औराई थानाध्यक्ष बबन बैठा ने बताया कि व्यवसायी कौशल साह ने फोन पर रंगदारी मांगे जाने के संबंध में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.