profilePicture

एनसीसी:: 17 जनू से आरडीएस कॉलेज में लगेगा एनसीसी का योग शिविर

फोटो है. दीपक.एनसीसी- 1790 कैडेट लेंगे भागसंवाददाता, मुजफ्फरपुरसंयुक्त भवन स्थिति 32 बिहार बटालियन एनसीसी के समादेष्टा अधिकारी कर्नल दीपक कुमार दूबे ने बुधवार को एएनओ के साथ आपत बैठक की. इसमें 17 से 26 जून तक 32 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में आरडीएस कॉजलेज के आयोजित होने वाली संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-4 के तैयारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 1:04 AM

फोटो है. दीपक.एनसीसी- 1790 कैडेट लेंगे भागसंवाददाता, मुजफ्फरपुरसंयुक्त भवन स्थिति 32 बिहार बटालियन एनसीसी के समादेष्टा अधिकारी कर्नल दीपक कुमार दूबे ने बुधवार को एएनओ के साथ आपत बैठक की. इसमें 17 से 26 जून तक 32 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में आरडीएस कॉजलेज के आयोजित होने वाली संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-4 के तैयारी की समीक्षा किया. कर्नल ने बताया कि इसमें वैशाली व मुजफ्फरपुर के 600 कैडेट भाग लेंगे. 21 जून को कैंप संचालन के दौरान ही प्रधानमंत्री के आ ान पर विश्व योग दिवस सफल बनाने के लिए 20 व 21 जून इसके साथ-साथ एक मिनी शिविर का आयोजन भी किया जायेगा. इसमें कुल 1790 कैडेट हिस्सा लेंगे. इसका आयोजन सुबह 7 से 7.35 बजे तक किया जायेगा. इसमें शामिल होने वाले कैडेटों को प्रमाण पत्र, एक टी-शर्ट के अलावा अल्पाहार व आने जाने का यात्रा भत्ता भी दिया जायेगा. कर्नल डीके दूबे ने शिविर के लिए विशेष नारा ‘स्वस्थ्य मन स्वस्थ्य तन स्वस्थ्य मस्तिक तब स्वस्थ्य युवा भारत’ दिया है. बैठक में यह भी तय किया गया है कि 21 जून को योग के बाद 32 बिहार बटालियन एनसीसी के प्रवक्ता राजेश कुमार रंजन की बेटी को अपना किडनी देने वाली महिला मंजुला बहन को एक मिनट का मौन रख धन्यवाद दिया जायेगा. बैठक में सीओ के अलाव सुबेदार मेजर नूर बहादुर थापा, सुबेदार एचएम भंडारी, सुबेदार राणा, लेफ्ट. अरुण कुमार, प्रवक्ता लेफ्ट राजेश कुमार रंजन उपस्थित थे. संकल्प लिया है राजेश की बेटी को किडनी दिया है उनकी याद 21 जून दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version