्नरेल: पटरी की ओर भागे यात्री

मुजफ्फरपुर. प्लेट फॉर्म तीन-चार पर जैसे ही जोरदार आवाज हुई, यात्री प्लेट फॉर्म से पटरी की ओर भागने लगे. सभी भागों -भागों चिल्लाने लगे. वहीं, कुछ यात्रियों को लगा कि फिर से भूकंप आ गया है. लेकिन, वहां से निकलते धुंआ को देखने के बाद यात्री घटना को समझ सके. कुछ लोग स्टेशन के पश्चिमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 2:04 AM

मुजफ्फरपुर. प्लेट फॉर्म तीन-चार पर जैसे ही जोरदार आवाज हुई, यात्री प्लेट फॉर्म से पटरी की ओर भागने लगे. सभी भागों -भागों चिल्लाने लगे. वहीं, कुछ यात्रियों को लगा कि फिर से भूकंप आ गया है. लेकिन, वहां से निकलते धुंआ को देखने के बाद यात्री घटना को समझ सके. कुछ लोग स्टेशन के पश्चिमी छोर स्थित मस्जिद में भी शरण लिया. हालांकि, घटना के तुरंत बाद वहां आरपीएफ व जीआरपी पहुंच गयी व मामला को शांत किया. इसके बाद प्लेट फॉर्म से यात्रियों को धीरे-धीरे बाहर निकाला जा सका.

Next Article

Exit mobile version