यात्री अड़े, तो काउंटर छोड़ भागा बुकिंग क्लर्क

मुजफ्फरपुर: प्लेट फार्म तीन-चार पर हादसे के बाद वहां मौजूद अन्य यात्री प्लेट फार्म छोड़ जंकशन परिसर में पहुंच गये. इसे प्लेट फार्म पर सनाटा पसर गया व परिसर में यात्रियों की भीड़ लग गयी. इधर, कर्मभूमि एक्सप्रेस व जन साधारण के यात्री यूटीएस काउंटर पर टिकट वापसी करने को लेकर पहुंचने लगे. लेकिन, टिकट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 8:01 AM
मुजफ्फरपुर: प्लेट फार्म तीन-चार पर हादसे के बाद वहां मौजूद अन्य यात्री प्लेट फार्म छोड़ जंकशन परिसर में पहुंच गये. इसे प्लेट फार्म पर सनाटा पसर गया व परिसर में यात्रियों की भीड़ लग गयी. इधर, कर्मभूमि एक्सप्रेस व जन साधारण के यात्री यूटीएस काउंटर पर टिकट वापसी करने को लेकर पहुंचने लगे.

लेकिन, टिकट बुकिंग क्लर्क टिकट वापस करने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि तीन घंटा पहले टिकट काटा गया है, जो अब वापस नहीं हो सकता. इस बाबत यात्रियों को रेल टिकट वापसी का नियम भी बताया गया. यह सुनते ही यात्री भड़क गये व काउंटर पर तोड़ फोड़ करने पर उतारू हो गये. यह देख टिकट बुकिंग क्लर्क काउंटर छोड़ कर वहां से बाहर निकल गये. इसकी सूचना मिलते ही आरपीएफ दारोगा अविनाश करोसिया व पवन कुमार मौके पर दल बल के साथ पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद उग्र लोगों को शांत कराया. इसके बाद टिकट कटना शुरू हो सका. शाम पांच बजे से लेकर साढे सात बजे तक काउंटर बंद रहा.

बाद में काउंटर खुला, लेकिन यात्रियों को टिकट का पैसा वापस नहीं मिला. इस बीच कर्मभूमि समेत कई अन्य ट्रेनों में यात्र के लिए पहुंचे दर्जनों की संख्या में यात्रियों ने अपनी यात्र रद्द कर दी. वहीं, कर्मभूमि एक्सप्रेस शाम लगभग पांच बजे के आसपास जंकशन पर पहुंची.

Next Article

Exit mobile version