मुजफ्फरपुर : सरैयागंज निवासी नश्वर प्रसाद सिंह ने जेपी विवि छपरा में उपस्कर खरीद में घोटाले का मामला गुरुवार को विशेष निगरानी न्यायाधीश की अदालत में दर्ज कराया. इसमें तत्कालीन कुलपति राम बिनोद सिंह, कुलसचिव तपस्वी प्रसाद व सहायक अभियंता प्रमोद कुमार सिंह को आरोपित बनाया गया है.वादी नश्वर प्रसाद के अनुसार बीते वर्ष विवि में उपस्कर खरीद के लिए निविदा निकाली गयी.
निविदा जमा करने की आखिरी तारीख 29 दिसंबर निर्धारित थी. वे 28 दिसंबर को निविदा जमा कराने विवि पहुंचे, तो आरोपितों ने निविदा लेने से इनकार कर दिया.
काफी मशक्कत के बाद वे निविदा लेने के लिए तैयार हुए पर टेंडर के लिए चालीस प्रतिशत कमीशन की मांग की. जब उन्होंने कमीशन देने से इनकार कर दिया तो आरोपितों ने टेंडर दूसरे के नाम कर दिया. श्री प्रसाद ने टेंडर में लाखों के घोटाले का आरोप लगाया है.