कॉलेजों में आया इंटरमीडिएट का मार्क्सशीट
मुजफ्फरपुर. इंटरमीडिएट के सभी संकायों का मार्क्सशीट, प्रोविजनल व टीआर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में गुरुवार को बोर्ड की ओर से भेज दिया गया. विभागीय स्तर से सूचित करने के बाद मार्क्सशीट लेने के लिए कार्यालय में दिन भर कॉलेजों के प्रतिनिधियों की भीड़ लगी रही. विभागीय जानकारी के अनुसार पहले दिन करीब 80 फीसदी […]
मुजफ्फरपुर. इंटरमीडिएट के सभी संकायों का मार्क्सशीट, प्रोविजनल व टीआर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में गुरुवार को बोर्ड की ओर से भेज दिया गया. विभागीय स्तर से सूचित करने के बाद मार्क्सशीट लेने के लिए कार्यालय में दिन भर कॉलेजों के प्रतिनिधियों की भीड़ लगी रही. विभागीय जानकारी के अनुसार पहले दिन करीब 80 फीसदी कॉलेजों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मार्क्सशीट प्राप्त कर लिया है. उम्मीद जतायी जा रही है कि सोमवार से कॉलेजों में छात्र-छात्राओं के बीच मार्क्सशीट वितरण किया जायेगा. बता दें कि जिले से 91 कॉलेज के छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए थे.