मेहर की रकम के लिए पीट कर किया घायल

फोटो दीपक 26तिनकोठिया निवासी मो इम्तेयाज की मां व बहन को उसके ससुराल वाले ने पीटामायके में रहती है इम्तेयाज की पत्नी शम्मो, इम्तेयाज के परिवार से मांग रहे मेहर की राशिमां-बेटी का सदर अस्पताल में हुआ इलाज, टाउन थाना में दर्ज हुआ बयानवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. तिनकोठिया निवासी ऑटो चालक मो इम्तेयाज की मां मेहरु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 9:04 PM

फोटो दीपक 26तिनकोठिया निवासी मो इम्तेयाज की मां व बहन को उसके ससुराल वाले ने पीटामायके में रहती है इम्तेयाज की पत्नी शम्मो, इम्तेयाज के परिवार से मांग रहे मेहर की राशिमां-बेटी का सदर अस्पताल में हुआ इलाज, टाउन थाना में दर्ज हुआ बयानवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. तिनकोठिया निवासी ऑटो चालक मो इम्तेयाज की मां मेहरु निशां व बहन हेना खातून की इम्तेयाज के ससुराल वालों ने बुधवार की शाम बुरी तरह पिटाई कर दी. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. मेहरु निशां ने बताया कि इम्तयाज का ससुराल उनके घर के पास ही है. बेटे ने पड़ोस के मम्मो की बेटी शम्मो से लव मैरेज किया था. लेकिन शादी के बाद से ही शम्मो अलग हो गयी. वे अपने माता पिता के साथ रह रही है. वे लोग मुझसे मेहर की तय राशि तीन लाख की मांग कर रहे हैं, जबकि मेरे बेटे ने शम्मो को तलाक नहीं दिया है. इसी बात पर वे लोग हमेशा झगड़ते रहते हैं. आज बहू शम्मो, मां मुन्नी खातून, भाई अज्जू, शीबा व उसके पिता मम्मो मेरे घर पर आ गये व हम मां बेटी को पीटने लगे. हमलोगों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई. मेहरुनिशा ने बताया कि छह महीने पहले भी उन लोगों ने मेरे घर आकर मारपीट किया था. मेहरु निशां ने टाउन थाना में भी अपना बयान दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version