रिजल्ट बताने से विभाग का इनकार, छात्रों ने बंद किया विवि का गेट
फोटो :: विवि का लोगो- मामला स्नातक पार्ट थर्ड रिजल्ट का- वेबसाइट पर नहीं है छात्रों का रिजल्टसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट थर्ड के रिजल्ट को लेकर विवाद लगातार जारी है. गुरुवार को छात्र लोजपा के विवि अध्यक्ष गोल्डेन सिंह के नेतृत्व में एलएस कॉलेज के करीब एक दर्जन छात्र वेबसाइट पर रिजल्ट […]
फोटो :: विवि का लोगो- मामला स्नातक पार्ट थर्ड रिजल्ट का- वेबसाइट पर नहीं है छात्रों का रिजल्टसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट थर्ड के रिजल्ट को लेकर विवाद लगातार जारी है. गुरुवार को छात्र लोजपा के विवि अध्यक्ष गोल्डेन सिंह के नेतृत्व में एलएस कॉलेज के करीब एक दर्जन छात्र वेबसाइट पर रिजल्ट नहीं होने की शिकायत लेकर परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार के पास पहुंचे. उन्होंने आवेदन को अग्रसारित कर छात्रों को टेबुलेशन निदेशक के पास भेजा. जब छात्र वहां पहुंचे तो उन्होंने रिजल्ट पता करने से इनकार कर दिया. छात्रों ने जब इस संबंध में लिखित देने को कहा तो उन्होंने छात्रों के आवेदन पर ही उन्होंने लिख दिया कि मेरे लिए इन छात्र-छात्राओं का रिजल्ट इकट्ठा करना संभव नहीं है. इससे गुस्साये छात्र दुबारा परीक्षा नियंत्रक के पास पहुंचे व आवेदन दिखलाया. इस बार परीक्षा नियंत्रक ने भी कोई मदद करने से इनकार कर दिया. इससे छात्रों का आक्रोश बढ़ गया. वे लोग सीधे प्रशासनिक भवन के बाहर पहुंचे व गेट पर ताला जड़ दिया. सूचना पाकर परीक्षा नियंत्रक मौके पर पहुंचे. उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि वे किसी भी हाल में रिजल्ट का पता लगा कर स्वयं छात्रों को इसकी जानकारी देंगे. तब जा कर छात्र शांत हुए.