भैंस चरात समय पुल से गिरने से महिला घायल
मुजफ्फरपुर : खरौनाडीह निवासी 50 वर्षीया उर्मिला देवी भैंस चराने के क्रम में खरौनाडीह स्थित पुल से भैंस समेत पुल से नीचे गिर गयी. भैंस तो नीचे गिरते ही मर गया. लेकिन उर्मिला बुरी तरह घायल हो गयी. आसपास के लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया.
मुजफ्फरपुर : खरौनाडीह निवासी 50 वर्षीया उर्मिला देवी भैंस चराने के क्रम में खरौनाडीह स्थित पुल से भैंस समेत पुल से नीचे गिर गयी. भैंस तो नीचे गिरते ही मर गया. लेकिन उर्मिला बुरी तरह घायल हो गयी. आसपास के लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया.