स्टेशन घटना :::::: तीन और यात्रियों की हालत गंभीर
– जंक्शन पर विद्युत स्पर्शाघात से घायल लोगों में सात एसकेएमसीएच में भरती संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर जंक्शन पर विद्युत स्पर्शाघात से घायल यात्रियों में सात का इलाज एसकेएमसीएच के बर्न वार्ड में चल रहा है. इनमें से तीन की स्थिति गंभीर बतायी गयी है. एसकेएमसीएच में भरती मरीजों में पांच नेपाल के रौतहट जिला के गौर […]
– जंक्शन पर विद्युत स्पर्शाघात से घायल लोगों में सात एसकेएमसीएच में भरती संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर जंक्शन पर विद्युत स्पर्शाघात से घायल यात्रियों में सात का इलाज एसकेएमसीएच के बर्न वार्ड में चल रहा है. इनमें से तीन की स्थिति गंभीर बतायी गयी है. एसकेएमसीएच में भरती मरीजों में पांच नेपाल के रौतहट जिला के गौर थानांतर्गत तेजा पाकड़ निवासी सूरज महतो का पुत्र रूपा महतो (40 वर्ष), लक्ष्मी महतो का पुत्र धर्म महतो (45 वर्ष), तिरहुत महतो का पुत्र जंगली महतो (46 वर्ष), अर्जुन पंडित का पुत्र कपिलदेव पंडित (35 वर्ष) व रवींद्र राउत (50 वर्ष) के अलावा सीतामढ़ी के बथनाहा थानांतर्गत हरिबेला निवासी सकलदेव राय का पुत्र राकेश कुमार (25 वर्ष) व सिकंदरपुर की रेखा (40 वर्ष) शामिल हैं. इनमें कपिलदेव, राकेश और धर्म की स्थिति गंभीर बनी हुई है.