बरतन साफ करने के बहाने उड़ाया ढाई लाख का सोना

मुजफ्फरपुर: गोविंदपुरी मोहल्ला में सोना साफ करने का झांसा देकर एलआइसी एजेंट पवन कुमार चौधरी की पत्नी सरिता देवी व उनके किरायेदार रोशनी जायसवाल को ठगों ने ढ़ाई लाख का चूना लगा दिया. सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की. पुलिस मामला दर्ज कर ठगों की तलाश में छापेमारी कर रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 7:29 AM
मुजफ्फरपुर: गोविंदपुरी मोहल्ला में सोना साफ करने का झांसा देकर एलआइसी एजेंट पवन कुमार चौधरी की पत्नी सरिता देवी व उनके किरायेदार रोशनी जायसवाल को ठगों ने ढ़ाई लाख का चूना लगा दिया. सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की. पुलिस मामला दर्ज कर ठगों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
जानकारी के अनुसार, पवन कुमार चौधरी एलआइसी के मंडल प्रमंडल क्लब के सदस्य है. उनका सदर थाना के गोविंदपुरी मोहल्ले में मकान है. गुरुवार की सुबह दस बजे उनके घर पर दो युवक पहुंचे, जिसकी उम्र तीस वर्ष के आसपास की थी. दोनों ने अपने आप को बरतन साफ करने वाली कंपनी का सदस्य बताते हुए बैग से पाउडर निकाला. साफ करने के लिए कांस्य का बरतन मांगा. बरतन मिलने पर उसे नया जैसा चमका दिया. उसने सरिता व रोशनी से चांदी की मांग की.
चांदी के आभूषण को भी चमका कर नया जैसा कर दिया. दो बार साफ करने के बहाने बदमाशों ने उन्हें झांसा में ले लिया. दोनों ने सोना के आभूषण की मांग की. नये के तरह साफ हो जाने के लालच में पड़ कर सरिता ने अपना मंगलसूत्र, कान की बाली, ढोलना व अंगूठी दे दी, जबकि रोशनी ने दो मंगलसूत्र साफ करने के लिए दे दिया. आभूषण मिलने पर दोनों ठग ने एक टिफिन में रख कर उसे तीस मिनट तक गरम करने के लिए बोला. दोनों टिफिन को गरम करने चली गयी, इसी बीच वह झांसा देकर निकल गये. शक होने पर पांच मिनट के अंदर ही टिफिन खोल कर देखा तो उसमें आभूषण नहीं था. दोनों महिलाओं ने ठग की काफी खोजबीन की, लेकिन उनका पता नहीं चला.
रिटायर्ड अधिकारी की पत्नी को लगाया था चूना
बरतन साफ करने के बहाने बदमाशों ने लोहिया कॉलेज के निकट रिटायर्ड वाणिज्य कर अधिकारी की पत्नी आभा श्रीवास्तव को झांसा देकर लाखों के आभूषण की ठगी कर ली थी. छानबीन में पता चला है कि दोनों एक ही गिरोह के सदस्य थे. दोनों का हुलिया भी काफी मिलता-जुलता है.
स्कूल संचालक से उड़ाया दो लाख
अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के समीप मस्जिद के निकट स्कूल संचालक गुंजन कुमार की बाइक की डिक्की से बदमाशों ने दो लाख रुपया उड़ा दिया. उन्होंने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि गुंजन कुमार शेखपुर मोहल्ले में रहते है. वे मोनास्टिक स्कूल के संचालक है. गुरुवार की शाम चार बजे के आसपास एसकेएमसीएच स्थित एसबीआइ बैंक दो लाख रुपये की निकासी की. पैसा उन्होंने डिक्की में रख लिया था. बैंक से आगे बढ़ने पर वह बाइक रोक कर पेशाब करने लगे. इसी बीच पीछे से दो बदमाशों ने बाइक की डिक्की से दो लाख रुपये उड़ा दिया. उन्होंने शोर भी मचाया , तब तक बदमाश भाग चुके थे. इधर, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version