34 विद्यालयों को ढूंढने में जुटा शिक्षा विभाग
मुजफ्फरपुर: शिक्षा विभाग के 34 विद्यालय कहां चल रहे हैं. इसकी जानकारी विभाग को नहीं है. कागजातों पर जहां विद्यालय अंकित है, वहां विद्यालय चल ही नहीं रहे है. विभाग अब उन विद्यालय की खोज खबर लेने में जुटा है. सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ जियाउल होदा ने बताया कि इन विद्यालयों की जानकारी लेने के […]
मुजफ्फरपुर: शिक्षा विभाग के 34 विद्यालय कहां चल रहे हैं. इसकी जानकारी विभाग को नहीं है. कागजातों पर जहां विद्यालय अंकित है, वहां विद्यालय चल ही नहीं रहे है. विभाग अब उन विद्यालय की खोज खबर लेने में जुटा है. सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ जियाउल होदा ने बताया कि इन विद्यालयों की जानकारी लेने के लिये विभाग ने टीम का गठन किया है.
टीम ने गुरुवार को विद्यालयों की खोज खबर लेने के लिये प्रखंडों का दौरा किया. हालांकि टीम को विद्यालय कहां चल रहे है, इसकी जानकारी नहीं मिली है. डीपीओ ने बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी विद्यालय की खोज खबर लेने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जब विभाग ने विद्यालयों के बारे में जानकारी इकट्ठी की तो इसके बारे में पता चला. जब प्रखंड श्क्षिा पदाधिकारी से इसकी जानकारी ली गयी तो उन्होंने अनभिज्ञता जतायी.
इन विद्यालयों का नहीं है पता
प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया, प्राथमिक विद्यालय छिनू छपरा, प्राथमिक विद्यालय मिठनपुरा तिराम, प्राथमिक विद्यालय पंडित टोला भिड़यांही, प्राथमिक विद्यालय महमदपुर भूधना टोला, प्राथमिक विद्यालय महमदपुर गन, प्राथमिक विद्यालय मिथलानाग कोदरिया, प्राथमिक विद्यालय जिनहा छटू भगत, प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर राजपुत टोला समेत अन्य विद्यालय हैं.