जो बांटे साड़ी व नोट, उसे न देना अपना वोट…
फोटो : दीपक – मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकली प्रभातफेरी – साक्षरता मिशन व भारत निर्वाचन आयोग का संयुक्त अभियान संवाददाता, मुजफ्फरपुर ‘जो बांटे साड़ी व नोट, उसे न देना अपना वोट’, ‘वोट गिराने जाना है, पहचान पत्र साथ ले जाना है’ इन्हीं नारों के साथ मतदाता को जागरूक करने के लिए शुक्रवार […]
फोटो : दीपक – मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकली प्रभातफेरी – साक्षरता मिशन व भारत निर्वाचन आयोग का संयुक्त अभियान संवाददाता, मुजफ्फरपुर ‘जो बांटे साड़ी व नोट, उसे न देना अपना वोट’, ‘वोट गिराने जाना है, पहचान पत्र साथ ले जाना है’ इन्हीं नारों के साथ मतदाता को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को शहर में प्रभातफेरी निकाली गयी. साक्षरता मिशन प्राधिकरण व भारत निर्वाचन आयोग के संयुक्त अभियान के तहत शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, कर्मचारी व स्काउट गाइड के बच्चों ने इस अभियान में हिस्सा लिया. समाहरणालय स्थित भारत माता नमन स्थल से जिला शिक्षा पदाधिकारी हरी झंडी देकर प्रभातफेरी को रवाना किया. वोट के महत्व को बताते हुए अभियान में शामिल बच्चे व शिक्षा से जुड़े लोग सरैयागंज टावर पर पहुंचे. वहां से मतदाता को जागरूक करने का नारा लगाते हुए प्रभातफेरी कंपनीबाग होते हुए खुदीराम बोस स्टेडियम में पहुंच कर समाप्त हो गयी. इस दौरान डीइओ ने लोगों का हौसला बढ़ाया. प्रभातफेरी में टोला सेवक संघ, तालिमी मरकज संघ, प्रखंड लेखा समन्वयक, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक, प्रेरक संघ, केआरपी संघ, स्काउट के विद्यार्थियों ने सहयोग किया. इस दौरान डीपीओ साक्षरता के साथ कुंदन कुमार, विनोद रजक, मोहम्मद मोहसिन अंसारी, दीपक कुमार, मोहम्मद अल्ताफ हुसैन, स्काउड गाइड से राम भरोस पंडित, रंजय कुमार, लक्ष्मीकांत, रंजीत कुमार यादव, दीपक कुमार, शिव शंकर प्रसाद, अजय कुमार निराला, राकेश झा, वेचन राय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.