नमाज से पहले बताया गया रमजान में रहने का तरीका
– मसजिदों में मौलाना ने रोजेदारों के लिए बनाये गये नियमों की दी जानकारी- 18 या 19 से शुरू होगा रमजान, बताया गया इफ्तार व सेहरी का समयवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. मसजिदों में जुमे की नमाज से पहले लोगों को रमजान की तैयारी के बारे में बताया गया. सभी मसजिदों में मौलाना ने रमजान के पहले […]
– मसजिदों में मौलाना ने रोजेदारों के लिए बनाये गये नियमों की दी जानकारी- 18 या 19 से शुरू होगा रमजान, बताया गया इफ्तार व सेहरी का समयवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. मसजिदों में जुमे की नमाज से पहले लोगों को रमजान की तैयारी के बारे में बताया गया. सभी मसजिदों में मौलाना ने रमजान के पहले खुद को इसके लिए तैयार करने की बात कही. पाक महीने में कैसे रहना है, रोजा कैसे रखना है. किन चीजों को नहीं करना है, इसके बारे में बताया गया. कई मसजिदों में रमजान के दौरान तराबी की नमाज के समय की जानकारी भी दी गयी. लोगों को इफ्तार व सेहरी के समय की भी जानकारी दी गयी. किस मसजिद में कितने दिनों तक तराबी होगी व उसका समय क्या होगा, इसके बारे में भी लोगों को बताया गया. मौलाना इसराइल ने कहा कि रमजान 18 व 19 से शुरू होने वाला है. इसके लिए लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. पाक महीने में रोजा रखना व अल्लाह की इबादत करना जरू री है. लोग अल्लाह के बनाये गये नियमों के अनुसार खुद को रखे इसके लिए लोगों को बताया गया है. इस महीने में पांचों वक्त का नमाज पढ़ना व रोजदारों के लिए बनाये गये सभी नियमों का पालन करना जरू री है. ऐसे तो रमजान का पाक महीना हमें सालों भर इस महीने के तरह जीने का सलीका बताता है, लेकिन जो लोग अन्य महीने पांचों वक्त का नमाज नहीं पढ़ते, उनके लिए यह पाक महीना बहुत महत्वपूर्ण है.