केंद्रीय कृषि मंत्री से मुआवजा की मांग करेंगे लीची किसान

– राधामोहन सिंह आज जिले के दौरे पर आयेंगे- किसान बतायेंगे लीची की बरबादी की दास्तां वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरलीची बरबादी की दास्तां किसान अपनी जुबान से केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह को बतायेंगे. लीची कैसे मौसम की मार से तबाह हो गयी? शाही व चाइना लीची पर कीड़े व फंगस का आक्रमण हो गया. शाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 9:04 PM

– राधामोहन सिंह आज जिले के दौरे पर आयेंगे- किसान बतायेंगे लीची की बरबादी की दास्तां वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरलीची बरबादी की दास्तां किसान अपनी जुबान से केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह को बतायेंगे. लीची कैसे मौसम की मार से तबाह हो गयी? शाही व चाइना लीची पर कीड़े व फंगस का आक्रमण हो गया. शाही लीची सड़ गयी. चाइना गल कर डालियों से गिर गयी. इस मुद्दे पर किसानों की बात डीएम व राज्य सरकार ने नहीं सुनी. हालांकि किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय कृषि मंत्री को भी इ-मेल के जरिये पत्र भेज चुके हैं, लेकिन इसका कोई जवाब नहीं मिला. अब किसानों का प्रतिनिधि मंडल शनिवार को केंद्रीय कृषि मिल कर पूरी बात से अवगत करायेंगे. केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह शनिवार को मुजफ्फरपुर दौरे पर आ रहे हैं. लीची उत्पादक किसानों का प्रतिनिधि मंडल भटौलिया के प्रगतिशील किसान अविनाश कुमार व कांटी के किसान मुरलीधर शर्मा के नेतृत्व में केंद्र सरकार अपनी बात रखेंगे. किसान केंद्र सरकार से आपदा प्रबंधन की नीतियों में संशोधन की मांग करेंगे. ताकि मौसम के कारण पनपे पिल्लू व फंगस से बरबाद फसल को आपदा की योजना में शामिल किया जा सके. किसानों का आरोप है कि अभी तक बिहार सरकार ने लीची किसानों की बरबादी पर मरहम लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है. इस बात की जानकारी भी केंद्रीय कृषि मंत्री को देंगे. जानकारी हो कि चार जून को किसानों ने डीएम को लीची की बरबादी से अवगत कराया था, लेकिन अभी तक किसानों की समस्या पर प्रशासन ने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है. इसके बाद किसानों की बेचैनी बढ़ती जा रही है.

Next Article

Exit mobile version