छात्रों ने किया कुलपति का पुतला दहन

फोटो :: दीपक – फीस बढ़ोतरी व पेंडिंग रिजल्ट को लेकर छात्रों में आक्रोश संवाददाता, मुजफ्फरपुरछात्र रालोसपा के तत्वावधान में शुक्रवार को दर्जनों छात्रों ने बीआरए बिहार विवि के कुलपति डॉ पंडित पलांडे का पुतला दहन किया. विवि के प्रशासनिक भवन के बाहरी द्वार पर पुतला दहन के दौरान जम कर नारेबाजी की गयी. छात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 9:04 PM

फोटो :: दीपक – फीस बढ़ोतरी व पेंडिंग रिजल्ट को लेकर छात्रों में आक्रोश संवाददाता, मुजफ्फरपुरछात्र रालोसपा के तत्वावधान में शुक्रवार को दर्जनों छात्रों ने बीआरए बिहार विवि के कुलपति डॉ पंडित पलांडे का पुतला दहन किया. विवि के प्रशासनिक भवन के बाहरी द्वार पर पुतला दहन के दौरान जम कर नारेबाजी की गयी. छात्र रालोसपा के विवि अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह ने कहा कि विवि की परीक्षा प्रणाली की लचर व्यवस्था के कारण हर परीक्षा का परिणाम बड़ी संख्या में त्रुटिपूर्ण आता है. इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ता है. स्नातक पार्ट टू व पार्ट थर्ड के हजारों छात्र पेंडिंग सुधरवाने के लिए तड़प रहे हैं. पार्ट वन का रिजल्ट नहीं निकाला जा रहा है. विवि अध्यक्ष ने कहा कि वोकेशनल कोर्सों की फीस बढ़ोतरी को वापस नहीं लिया गया, यदि पांच दिनों में पार्ट वन का रिजल्ट नहीं आया और रसायन शास्त्र की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन नहीं किया गया तो छात्र रालोसपा आंदोलन करेगी. बाद में एक प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा. कार्यक्रम में उज्ज्वल कुमार, पप्पू कुमार, रंजन कुमार राजू, प्रशांत, अभिषेक, विक्की रोहन, सुजीत, अप्पू, अमरेंद्र आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version