दवा व्यवसायी को चाकू से गोदा, हालत गंभीर
मोतिहारी. छतौनी में शुक्रवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने दवा व्यवसायी वैभव कश्यप को कार से बाहर खींच चाकू मार दिया. उसके दाहिने सीने व कंधे पर चाकू लगा है. उसे चिंताजनक स्थिति में रहमानिया नर्सिंग होम में भरती कराया गया है. इलाज कर रहे डॉक्टर हरिशंकर तिवारी ने बताया कि हालत नाजुक है. […]
मोतिहारी. छतौनी में शुक्रवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने दवा व्यवसायी वैभव कश्यप को कार से बाहर खींच चाकू मार दिया. उसके दाहिने सीने व कंधे पर चाकू लगा है. उसे चिंताजनक स्थिति में रहमानिया नर्सिंग होम में भरती कराया गया है. इलाज कर रहे डॉक्टर हरिशंकर तिवारी ने बताया कि हालत नाजुक है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अस्पताल चौक स्थित गौरव मेडिकल के मालिक अरुण सिंह के पुत्र वैभव कश्यप अपने दोस्त के साथ कार से सिरसा गांव जा रहे थे. इसी बीच बदमाशों ने छातौनी चौके पर घेर कर गाड़ी से उतार कर चाकू से गोद दिया. बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है ना ही घटना के कारणों का पता चल पाया है. इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि वैभव के होश में आने पर ही घटना के कारणों का पता चलेगा.